तीन दिवसीय आदिवासी सरना युवा प्रशिक्षण शिविर सराजपुर, सुंदरगढ़, उड़ीसा में सम्पन्न
दिनांक 13,14 और 15 जून 2025 को तीन दिवसीय आदिवासी सरना युवा प्रशिक्षण शिविर स्थान - सराजपुर, सुंदरगढ़, उड़ीसा में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में शामिल होने के लिए मैं 24 घंटे में 605 किलोमीटर का दूरी तय करके प्रशिक्षण शिविर स्थान पहूंचा । इसके लिए मैं झारखण्ड के गुमला जिला के बिशनपुर थाना के सखुवा टोला गांव से 145 किलोमीटर की दूरी स्कूटी से तय करके रांची पहूंचा । फिर 130 किलोमीटर की दूरी तय करके रांची से टाटा पहूंचा। उसके बाद टाटा से झारसुगुड़ा 260 किलोमीटर की दूरी रेलगाड़ी से तय किया । उसके बाद झारसुगुड़ा से 40 किलोमीटर दूरी तय कर सुन्दरगढ़ पहूंचा। फिर सुन्दरगढ़ से 30 किलोमीटर क