जनजातीय शिक्षक पद सृजन को लेकर कुड़खर प्रतिनिधियों ने लोहरदगा सांसद और मांडर विधायक को ज्ञापन सौंपा
दिनांक 10 जुलाई 2024 को मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की से मिलकर कुड़ख़र समाज के प्रतिनिधियों ने कुँडुख शिक्षक पद सृजन विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रतिनिधियों से कहा की कुँड़ुख बहुल क्षेत्र में कुँड़ुख भाषा का ही शिक्षक होना चाहिए और उन्हें पूरा विश्वास है कि उरांव समाज की संख्या अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री से भेंट करने की भी सलाह दी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार के दिन भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से कुँडुख उराँव भाषा संरक्षण समन्वय समिति, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद उराँव, सचिव संजीव भगत,