मातृभाषा बचाव ! आदिवासी बचाओ!! जोहार सभी साथियों को!!
लोहरदगा जिला के अंतर्गत न्यू टाउन हॉल ब्लॉक कॉलोनी सदर प्रखंड़ लोहरदगा में दिनाँक 18/07/2024 दिन गुरूवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री माननीय डाँ रामेश्वर उराँव ने कल्याण विभाग द्धारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत विभिन्न परिसंपतियों का वितरण किया गया! इस कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अलग से विभिन्न सरना आदिवासी संगठनों के साथ स्थानीय विधायक माननीय डाँ रामेश्वर उराँव के साथ बैठक किया गया!