राउरकेला में प्रथम धुमकुड़िया का दो दिवसीय सफल आयोजन, डॉ नारायण उरांव "सैंदा" ने युवाओं को प्रेरित किया
नेड्डा -29/06/2024 से 30/06/2024 को दो दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के आयोजक:- सरना प्रार्थना सभा, उड़ीसा द्वारा सरना चौक निकट धुमकुड़िया भवन, उदितनगर, राउरकेला में आयोजन हुआ। कुंडुख समाज कैसे बचेगी? इसी सवाल का जवाब में- विलुप्त होती अपनी मातृभाषा कुंडुख़, पड़हा, धुमकुड़िया, अखड़ा, सारना (अध्यात्म स्त्रोत- सरना प्रार्थना सभा) सरना धरम, ने-ग चार, कुंडुख़ संस्कृति आदि का संरक्षण ,संवर्धन एवं विकास के लिए उरांव कुँडुख़ समुदाय क्या कर रही है?