विश्व आदिवासी दिवस पर बीएस काॅलेज ऑडिटोरियम सभागार में कुँडुख़ भाषा की हुई चर्चा
दिनांक 09/08/2024 को बीएस काॅलेज लोहरदगा ऑडिटोरियम सभागार में समस्त आदिवासी संगठन लोहरदगा की ओर से भव्य विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। संजीव भगत पड़हा संयोजक ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरे बुधुवीर सेना को लगाया गया था। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य -विभिन्न कुँड़ख़ संगठनो को जोड़ कर अपनी हक-अधिकार ,भाषा-लिपि धर्म- संस्कृति का संरक्षण करना । पड़हा व्यवस्था को मजबूत करना ।,आदिवासियों पर शोषण अत्याचार से रक्षा करना तथा साथ मिलकर त्योहार आदि को मनाना है। कार्यक्रम का नेतृत्व पड़हा दिवान विनोद भगत "हिरही" एवं पड़हा संयोजक संजीव भगत ने किया। 9 अगस्त की तैयारी को लेकर दर्जनो