KurukhTimes.com

22 गांव सभा, पड़हा, बिसु सेन्दरा समन्वय सम्मेलन

पता : ग्राम -करकरी, पो0 - करकरी, थाना - सिसई,  जिला - गुमला - झारखण्ड, पिन - 835324 : भारतीय संविधान की 5वीं अनुसूची के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य के अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम - करकरी, पो0 - करकरी, थाना - सिसई, जिला - गुमला, झारखण्ड में संसद द्वारा पारित पेसा कानून 1996 (PESA – 1996) के धारा 4(घ) के आधार पर दिनांक 17 एवं 18 अप्रील 2021 को 22 गांव सभा (पद्दा पंच्चा), पड़हा, बिसु सेन्दरा समन्वय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। समन्वनय सम्मेलन की अध्यक्षता एवं संचालन, परम्परागत गांव सभा के पंच्चों द्वारा किया गया। बैठक में परम्परागत आदिवासी समाज (उराँव) के बच्चों को परम्परागत शिक्षा तथा आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सर्वसहमति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया कि -
1. सभी गांव में पारम्परिक सामाजिक संस्था धुमकुड़िया को पुनर्गठित किया जाए तथा फिर से संचालित किया जाय।
2. धुमकुड़िया निर्माण हेतु गाँव के अखड़ा के नजदीक स्थान चयन कर भवन निर्माण हेतु उपायुक्त, गुमला के कार्यालय में आवेदन दिया जाय।
3. धुमकुड़िया में परम्परागत पाठशाला, मौखिक विधि का गीत.संगीत, कहानी तथा कौशल विकास आदि के साथ तथा आधुनिक पाठशाला,  पाठ्य पुस्तक आदि के माध्यम से में बच्चों को शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था किया जाय।

Bishu Sendra
4. धुमकुड़िया में मातृभाषा कुडुख़ की पढ़ाई कुडुख़ की लिपि तोलोंग सिकि में, की जाएगी तथा हिन्दी एवं अंगरेजी की प्रारंभिक पुस्तकें भी बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे बच्चे अपनी भाषा के साथ हिन्दी तथा अंगरेजी के अक्षर ज्ञान हासिल कर सकें।
5. धुमकुड़िया में बच्चों तथा स्कूली लड़के.लड़कियों के लिए रेडियो, टेलिविजन, कम्प्यूटर,  इन्टरनेट तथा अन्य खेल की सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय।
अंत में सभा अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
 
अध्यक्ष एवं गांव सभा करकरी, सिसई, गुमला एवं सभी पड़हा गांव के निवासी -

हस्‍ताक्षर
                    रिपोर्टर : गजेन्द्र  उरांव सैन्दाक सिसई गुमला।
 

Sections