उरांव आदिवासियों का परम्पारागत सामाजिक एवं न्यायिक संगठन ‘‘राजी पड़हा, भारत’’ के नये पदाधिकारी
दिनांक 05/09/2021 दिन रविवार को उरांव आदिवासियों की परम्पारागत सामाजिक एवं न्या9यिक संगठन ‘‘राजी पड़हा, भारत’’ का बैठक आमंत्रण सूचना में दिये गये स्थान - गुमला एरोड्रम के निकट आदिवासी संस्कृति भवन में नहीं हो कर गुमला डुमर टोली मैदान में हुआ। इस बैठक में राजी पड़हा, पादा पड़हा, झारखंड और पादा पड़हा, छत्तीसगढ़ का पूर्ण कमिटि का चयन के लिए बैठक हुआ। इस कमिटि चयन बैठक में सर्व सहमति से अलग–अलग पड़हा संविधान के अनुसार कमिटि का चयन निम्नब प्रकार हुआ – (1) राजी पड़हा, भारत का राजी बेल – श्रीमान बागी लकड़ा (2) राजी देवान – श्रीमान फौदा उरांव, गुमला (3) राजी पड़हा उप देवान – श्रीमान कृपा शंकर भगत,