कुँड़ुख़ तोलोङ सिकि को पहली बार आदिवासी समाज के सामने 24 सितम्बर 1993 को रखा गया
ज्ञातब्य है कि कुँड़ुख़ भाषा, झारखण्ड में द्वितीय राजभाषा एवं प० बंगाल में Official language के रूप में मान्यता प्राप्त है। झारखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2011 में कई भाषाओं को द्वितीय राजभाषा का मान्यता दिया गया, जिनमें से कुँड़ुख़ भाषा भी एक है। इसी तरह 2018 में प० बंगाल में कई भाषाओं को Official language का मान्यता दिया गया, जिनमें कुँड़ुख़ भी शामिल है। साथ ही इन दोनों राज्यों में कुँड़ुख़ भाषा की लिपि के रूप में तोलोंग सिकि के माध्यम से सरकारी स्तर पर पुस्तक प्रकाशन किय